Jal Mitra

जल मित्र

उद्वेश्य एवं प्रस्तावना

जलवायु परिवर्तन से उत्पन्न दुष्परिणामों को कम करने हेतु पर्यावरण एवं प्राकृतिक संसाधनों जलश्रोतों की सुरक्षा करना । गॉव समाज और राष्ट्र के खुशहाली हेतु तत्पर रहना । पानी के महत्व को समझना और समझाना । अधिक से अधिक जल संरक्षण संरचनाओं को बचाने और बनाने का प्रयास करना । गॉव में श्रमदान – गोमांग प्रथा , अंशदान को बढ़ावा देना । सरकारी और गैर सरकारी विभागों , एजेंसियों से समन्वय कर अधिक से अधिक जल संरचना और वृक्षारोपण सम्बंधी कार्य करना । गॉव के जल विवादों को सामुहिक पंचायती द्वारा सुलझाना । जल श्रोंतों एवं जल संरक्षण  संरचनाओं का अध्ययन, दस्तावेजीकरण, सीमांकन और अतिक्रमण से मुक्ति कराना । जल श्रोतों को प्रदूषण मुक्त बनानें का सहभागी प्रयास करना । वर्षा जल को भू गर्भ में भेजने का प्रयास करना और कराना। गॉव के जागरूक कृषक के रूप में पहचान बनाना, श्रमदान करने को तत्पर रहना । किसी प्रकार का नशा पान न करना व न करने देना । जल के बर्बादी को रोकने का सतत प्रयास करना । जंगल का संरक्षण करना । अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना । जल श्रोतों को निजी नहीं सार्वजनिक वस्तु मानना और उसका सदुपयोग करना ।

JAL MITRA

Purpose and introduction

To protect the environment and natural resources of water bodies to reduce the ill effects of climate change. To be ready for the prosperity of village society and nation. Understanding and explaining the importance of water. Strive to save and build more and more water conservation structures. Shramdaan – Gomang system, promotion of contribution in village. Coordinating with government and non-government departments, agencies, to do maximum water structure and plantation work. Solving village water disputes by community panchayat. Study, documenting, demarcation and encroachment of water resources and water conservation structures. Make a collaborative effort to make water sources pollution free. To try and get rainwater sent to the ground womb. To be recognized as an aware farmer of the village, to be ready to give shramdaan. Do not take any kind of intoxication and not to be allowed. Continuous efforts to prevent wastage of water. To protect the forest. Planting more and more trees. Free water sources.

List of Jal Mitras:- (District Wise in South Bihar)

  1. Nawada
  2. Nalanda
  3. Jahanabad
  4. Gaya
  5. Sekhpura
  6. Munger
  7. jamui
  8. Banka